नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, 🌷बीजेपी को मिलेंगी करीब 260😲 सीटें'*
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां जहां लामबंद हो रही हैं और बीजेपी को हराने की मुहिम के साथ महागठबंधन बना रही हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी की सीट संख्या में भी बहुत कमी नहीं होगी और यह करीब 260 सीटें जीतने में कामयाब होगी।
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री अठावले ने आगामी चुनाव में बीजेपी की सदस्य संख्या कम होने की स्थिति में प्रधानमंत्री पद के लिए नितिन गडकरी का नाम आगे किए जाने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि चूंकि यह चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में होने जा रहा है, इसलिए उन्हें ही फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ को उन्होंने सपा नेता के 'मन की बात' बताया।
अठावले ने कहा, 'नितिन गडकरी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं, पर नरेंद्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे। गडकरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक सक्रिय मंत्री हैं, पर फिलहाल मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे... देखते हैं पांच साल बाद क्या होता है।' उन्होंने कहा, 'फिलहाल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होंगे और इसलिए उन्हें ही पीएम बनना चाहिए। इसके बाद यदि गडकरी का नाम आता है तो यह अच्छा होगा।'
यहां पढ़ें पूरी खबर-Alltechnicaldost.blogspot.com
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
-----------------------------------------------------
*झांसी में बोले🗣 पीएम मोदी- 'पाकिस्तान🇵🇰ने अपनी बर्बादी का रास्ता👊अपनाया है' 📹*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में विकास परियोजना का उद्घाटन किया। विकास परियोजना का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा।
Yahan
उन्होंने कहा किअब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरु हो चुका है। ये डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराने वाला है। मुझे बताया गया है कि लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपए के समझौते हो भी चुके हैं। झांसी और आसपास के क्षेत्रों में जो छोटे उद्योग हैं उनको इस कॉरिडोर से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। इस कॉरिडोर से यहां के लाखों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में रहने वाले लोगों को पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता रहा है, इसका मुझे ऐहसास है। इस समस्या से मुक्ति के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, आज 9 हजार करोड़ की पाइप-लाइन का शिलान्यास आज किया गया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड के हर जिले यानि झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट के करीब-करीब हर गांव को पीने का पानी मिलना और आसान हो जाएगा।
यहां देखें फोtos
*दूत पर PM Modi News:*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
--------------------------------------------------
रो रहा हृदय मेरा करके याद जवान को
रो रही है माँ भारती खो कर अपने संतानो को।।
पुलवामा में घात मिला अब तो साहब जग जाओ
नही चाहिये और विकास अब तो बस उनके सर लाओ।।
देखा मैंने बिखेर उनके शव के टुकड़ों को
सकोगे जोड़ तुम घर के उन बिछड़ो को।।
सोचो उन माँओं के कोख पे क्या बीती होगी
उजड़ सुहागिनें अपना मांग,खून घूंट पीती होंगी।।
खून मेरा खौल रहा प्रतिशोध की अग्नि से
धधक रहा है मेरा शोणित अपमान की अग्नि से।।
देखा मैंने जश्न मनाते भारत मे गद्दारो को
अब बंद करो बहुत हुआ ये धर्मनिरपेक्षता नारो को।।
कैसे मानू मैं उन्हें अपना भाई जो खंजर घोप के जाते है
मिलूं सामने तो, घड़ियाली आंसू बहलाते है।।
करो नही वही गलती जो पृथिवीराज ने दुराही थी
ताकत की मद में, भारत मे आग लगाई थी।।
गद्दारो को जनती हर कोख को मरना होगा
भारत के बेटों को यही सच्चा नमन होगा ।।
सौगंध तुझे है मोदी, याद रखना हर घावों को
न लिया तूने अगर बदला,क्या बोलेगा तू माँओं को।।
🌲🌷🙏🌲🌷🙏🌲🌷🙏🌲🌷🙏🌲🌷
कायरता का तेल चढा हैं, लाचारी की बाती पर ||
दुश्मन नंगा नाँच रहा हैं, भारत माँ की छाती पर ||
दिल्ली वाले इन हमलो पर, दो आँसू रो देते हैं ||
कुत्ता एक मारने में हम कई शेर खो देते हैं ||
अब केवल आवश्यकता हैं, हिम्मत की खुद्दारी की ||
दिल्ली केवल मौका दे दे, बस दो दिन की तैयारी की ||
सैना को आदेश थमा दो, घाटी गैर नहीं होगी ||
जहाँ तिरंग नहीं मिलेगा, उसकी खैर नही होगी ||
भारत एक अखण्ड राष्ट्र हैं, सवा अरब की ताकत हैं ||
कोई हमको आँख दिखा दें, किसकी भला हिमाकत हैं ||
वो समझेगें अर्जुन के गाण्डीव धनुष की भाषा में ||
धरती अम्बर और समन्दर को ये भाषा बतला दो ||
दुनिया के हर पंच सिकन्दर को ये भाषा बतला दो ||
गीली मेहदी रोई होगी, चुपके चुपके कौने में |
ताजा काजल छूटा होगा , छुप छुप करके रोने में ||
जब बेटे की अर्थी आई होगी, घर के सूने आंगन में ||
शायद दूध उतर आया होगा, वूढी़ माँ के आँचल में ||
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज के हमले मे शहीदों का सादर श्रृद्धान्जली....
वीर शहीदो को शत् शत् नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां जहां लामबंद हो रही हैं और बीजेपी को हराने की मुहिम के साथ महागठबंधन बना रही हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी की सीट संख्या में भी बहुत कमी नहीं होगी और यह करीब 260 सीटें जीतने में कामयाब होगी।
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री अठावले ने आगामी चुनाव में बीजेपी की सदस्य संख्या कम होने की स्थिति में प्रधानमंत्री पद के लिए नितिन गडकरी का नाम आगे किए जाने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि चूंकि यह चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में होने जा रहा है, इसलिए उन्हें ही फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ को उन्होंने सपा नेता के 'मन की बात' बताया।
अठावले ने कहा, 'नितिन गडकरी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं, पर नरेंद्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे। गडकरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक सक्रिय मंत्री हैं, पर फिलहाल मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे... देखते हैं पांच साल बाद क्या होता है।' उन्होंने कहा, 'फिलहाल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होंगे और इसलिए उन्हें ही पीएम बनना चाहिए। इसके बाद यदि गडकरी का नाम आता है तो यह अच्छा होगा।'
यहां पढ़ें पूरी खबर-Alltechnicaldost.blogspot.com
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
-----------------------------------------------------
*झांसी में बोले🗣 पीएम मोदी- 'पाकिस्तान🇵🇰ने अपनी बर्बादी का रास्ता👊अपनाया है' 📹*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में विकास परियोजना का उद्घाटन किया। विकास परियोजना का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा।
Yahan
उन्होंने कहा किअब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरु हो चुका है। ये डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराने वाला है। मुझे बताया गया है कि लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपए के समझौते हो भी चुके हैं। झांसी और आसपास के क्षेत्रों में जो छोटे उद्योग हैं उनको इस कॉरिडोर से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। इस कॉरिडोर से यहां के लाखों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में रहने वाले लोगों को पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता रहा है, इसका मुझे ऐहसास है। इस समस्या से मुक्ति के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, आज 9 हजार करोड़ की पाइप-लाइन का शिलान्यास आज किया गया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड के हर जिले यानि झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट के करीब-करीब हर गांव को पीने का पानी मिलना और आसान हो जाएगा।
यहां देखें फोtos
*दूत पर PM Modi News:*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
--------------------------------------------------
रो रहा हृदय मेरा करके याद जवान को
रो रही है माँ भारती खो कर अपने संतानो को।।
पुलवामा में घात मिला अब तो साहब जग जाओ
नही चाहिये और विकास अब तो बस उनके सर लाओ।।
देखा मैंने बिखेर उनके शव के टुकड़ों को
सकोगे जोड़ तुम घर के उन बिछड़ो को।।
सोचो उन माँओं के कोख पे क्या बीती होगी
उजड़ सुहागिनें अपना मांग,खून घूंट पीती होंगी।।
खून मेरा खौल रहा प्रतिशोध की अग्नि से
धधक रहा है मेरा शोणित अपमान की अग्नि से।।
देखा मैंने जश्न मनाते भारत मे गद्दारो को
अब बंद करो बहुत हुआ ये धर्मनिरपेक्षता नारो को।।
कैसे मानू मैं उन्हें अपना भाई जो खंजर घोप के जाते है
मिलूं सामने तो, घड़ियाली आंसू बहलाते है।।
करो नही वही गलती जो पृथिवीराज ने दुराही थी
ताकत की मद में, भारत मे आग लगाई थी।।
गद्दारो को जनती हर कोख को मरना होगा
भारत के बेटों को यही सच्चा नमन होगा ।।
सौगंध तुझे है मोदी, याद रखना हर घावों को
न लिया तूने अगर बदला,क्या बोलेगा तू माँओं को।।
🌲🌷🙏🌲🌷🙏🌲🌷🙏🌲🌷🙏🌲🌷
कायरता का तेल चढा हैं, लाचारी की बाती पर ||
दुश्मन नंगा नाँच रहा हैं, भारत माँ की छाती पर ||
दिल्ली वाले इन हमलो पर, दो आँसू रो देते हैं ||
कुत्ता एक मारने में हम कई शेर खो देते हैं ||
अब केवल आवश्यकता हैं, हिम्मत की खुद्दारी की ||
दिल्ली केवल मौका दे दे, बस दो दिन की तैयारी की ||
सैना को आदेश थमा दो, घाटी गैर नहीं होगी ||
जहाँ तिरंग नहीं मिलेगा, उसकी खैर नही होगी ||
भारत एक अखण्ड राष्ट्र हैं, सवा अरब की ताकत हैं ||
कोई हमको आँख दिखा दें, किसकी भला हिमाकत हैं ||
Affilite marketing program
भारत माता का बटबारा,हैं जिनकी अभिलाषा में ||वो समझेगें अर्जुन के गाण्डीव धनुष की भाषा में ||
धरती अम्बर और समन्दर को ये भाषा बतला दो ||
दुनिया के हर पंच सिकन्दर को ये भाषा बतला दो ||
गीली मेहदी रोई होगी, चुपके चुपके कौने में |
ताजा काजल छूटा होगा , छुप छुप करके रोने में ||
जब बेटे की अर्थी आई होगी, घर के सूने आंगन में ||
शायद दूध उतर आया होगा, वूढी़ माँ के आँचल में ||
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज के हमले मे शहीदों का सादर श्रृद्धान्जली....
वीर शहीदो को शत् शत् नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 टिप्पणियाँ