स्मृति में रचना और पुनररचना का क्या अर्थ है ? (what is the meaning of construction and reconstructio in memory ?

स्मृति में रचना और पुनररचना का क्या अर्थ है ?

(what is the meaning of construction and  reconstructio  in memory ?

 हम यह जानते हैं कि वातावरण से प्राप्त सूचनाओं का गहन स्तर पर संसाधन या  प्रक्रमण (processing adecplleval)  होने के बाद  दीर्घकालिक स्मृति मैं पूछती है जहां उनका  संचयन (स्टोरेज) होता है |  गहन स्तर पर प्रक्रमण का अर्थ सूचनाओं का अर्थ विषयक  से प्रक्रमण (sematic processing) का होना तथा संचित होने वाली सूचनाओं का निरूपण का व्याख्या (interpretation) से है | निरूपण या व्याख्या एक रचनात्मक प्रक्रिया (constructive process) है क्योंकि व्याख्या व्यक्तिगत तौर पर रचित  स्वरूप का होता है | उदाहरण के लिये मान ले कोइ व्यक्ति एक कहानी पढ़ता है | इसके बाद वह उक्त कहानी का पुनरूतपादन करता है | कुछ समय बाद उस कहानी का पुनः पुनरुत्पादन किया जाता है | इसी तरह कुछ कुछ समस्याओं के  अंतराल पर उक्त कहानी के पुनरूत्पादित  अंशो को यदि मूल अंश से तुलनात्मक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ