स्मृति में रचना और पुनररचना का क्या अर्थ है ?
(what is the meaning of construction and reconstructio in memory ?हम यह जानते हैं कि वातावरण से प्राप्त सूचनाओं का गहन स्तर पर संसाधन या प्रक्रमण (processing adecplleval) होने के बाद दीर्घकालिक स्मृति मैं पूछती है जहां उनका संचयन (स्टोरेज) होता है | गहन स्तर पर प्रक्रमण का अर्थ सूचनाओं का अर्थ विषयक से प्रक्रमण (sematic processing) का होना तथा संचित होने वाली सूचनाओं का निरूपण का व्याख्या (interpretation) से है | निरूपण या व्याख्या एक रचनात्मक प्रक्रिया (constructive process) है क्योंकि व्याख्या व्यक्तिगत तौर पर रचित स्वरूप का होता है | उदाहरण के लिये मान ले कोइ व्यक्ति एक कहानी पढ़ता है | इसके बाद वह उक्त कहानी का पुनरूतपादन करता है | कुछ समय बाद उस कहानी का पुनः पुनरुत्पादन किया जाता है | इसी तरह कुछ कुछ समस्याओं के अंतराल पर उक्त कहानी के पुनरूत्पादित अंशो को यदि मूल अंश से तुलनात्मक
0 टिप्पणियाँ