Internet kya hai Hindi me - Internet explorer kya hai - Internet Network ke mahajal ko kaha jata hai. Yahan par sabhi Network ek dusre ke saath jure huwe hote hai. Aab aap jaise koi bhi device ka Estemal kar ye post (internet
kya hai hindi me) yadi aap is post ko padh rahe hen to woh bhi aap internet ka Estemal karke hi post padh rahe hen. internet banking kya hai, Lagbhag Aajkal sabhi jagah men hi internet ka use hota hai. Or aap bhi abhi internet ka estemal karke hi padh rahe hen.
Internet banking kya hai - क्या अपने कभी सोचा है के इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का मालिक कौन है या फिर इसके फायदे और नुकसान क्या क्या हैं? सच बोलूं तो आज की दुनिया इसके वैगर एक पल भी नही चलेगा. घर से ले कर बाहर तक, हर जगह आपको ये किसी ना किसी रूप में internet मिल ही जाएगा. जो चीज़ को हम इतना इस्तेमाल करते है, उसके बारे में knowledge होना बहुत जरूरी है.
मैं आपको Internet का meaning क्या है इसकी जानकारी हिंदी में दूँ, उससे पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ आजकल की दुनिया में इंसान बिना बिजली, बिना सोये, बिना खाए रहा सकता है लेकिन बिना Internet के तो बिलकुल नहीं रहा सकता.
वैसे आप सोच रहे होंगी ये कहने की बात है लेकिन ये आजकल की नोजवान पीढ़ी के लिए यही सच्चाई है, जिसको देखो वही mobile में लगे रहता है. उसको आप पूछो गे क्या कर रहे हो तो वो यही कहेगा “Internet” तो इसी सवाल का जवाब ही मैं आपको दूंगा इंटरनेट क्या होता है और इसके साथ साथ कुछ और जानकारी दूंगा. मेरे इस लेख इंटरनेट से आप क्या समझते हैं को पढ़ते रहिये. लेख के ख़तम होते होते आप ज्ञान का भंडार बढ़ चूका होगा. इसका दावा हम करते हैं.
इंटरनेट क्या है (What is Internet in Hindi)
इंटरनेट दुनिया का बहुत ही बड़ा नेटवर्क का जाल है. यह एक ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क होता है जो की बहुत से प्रकार के information और communication facilities प्रदान करता है.
ये असल में एक बहुत बड़ा जाल होता है interconnected networks का और साथ में ये एक दुसरे के साथ जुड़े रहने के लिए standardized communication protocols का इस्तमाल करते हैं.
इसी जाल को Internet की भाषा में media या फिर Transmission media बोला जाता है. वैसे थोड़ी जानकारी और दे देता हूँ ये जाल एक तरह का Wire है, जिसमे Information और data दुनिया भर में घूमता रहता है. यह डाटा इन सब में से “text, image, mp3, video” कुछ भी हो सकता है ज्यदा तोर text, image, MP3, video Internet पे सब ढूंडते रहते है.
- LTE और VoLTE क्या है और कैसे काम करता है
- Server क्या है और कैसे काम करता है
- Web Browser क्या है और ये कैसे काम करता है
Net में Data और Information, Router और Server के जरिए जाना आना करते हैं, Router और Server ही दुनिया के सारे Computer को जोडके रखते हैं, जब Message एक Computer से दुसरे Computer तक जाता है तो तब एक protocol काम करता है जिसका नाम है IP (Internet Protocol), Protocol का मतलब “Internet को चलने के नियम है जिनको प्रोग्रामिंग में लिखा ज्याता है”.
इंटरनेट का फुल फॉर्म
Internet का Full Form होता हैInterconnected Network. जो की असल में एक बहुत ही बड़ा network होता है सभी Web Servers Worldwide का. इसलिए इसे बहुत से जगहों में World Wide Web या simply the Web भी कहा जाता है.
इस network में ऐसे बहुत से private और public organizations, schools और colleges, research centers, hospitals के साथ साथ बहुत से servers भी शामिल हैं पुरे दुनिभर में.
इन्टरनेट एक collection होता है interconnected networks का, i.e. network of networks का. ये बना हुआ होता है बहुत से interconnected gateways औरrouters के आपस में connected होने से पुरे दुनियाभर में.
इंटरनेट की खोज किसने की
Internet का आविष्कार कर पाना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं थी. इसे बनाने में बहुत से Scientist और Engineers की जरूरत लगी थी. सन 1957 में COLD WAR के समय, अमेरिका नेAdvanced Research Projects Agency(ARPA) की स्थापना की जिसका उद्देश्य एक ऐसी Technology को बनाना था, जिससे की एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सके.
सन 1969 में इस Agency ने ARPANET की स्थापना की. जिस से कि किसी भी कंप्यूटर को किसी भी Computer से जोड़ा जा सकता था.
सन 1980 तक आते-आते उसका नाम Internet हो गया. Vinton Cerf और Robert Kahn ने TCP/IP protocol को invent किया सन 1970s, और 1972 में, वहीँ Ray Tomlinson ने सबसे पहले Email Network को introduce किया.
Internet कब शुरू हुआ ?
Internet की शुरुवात January 1, 1983 से हुई. जब ARPANET ने TCP/IP को adopt किया January 1, 1983 में, और उसके बाद researchers ने शुरू किया उन्हें assemble करने का काम. उस समय उसे “network of networks” कहा जाता था, बाद में आज के modern समय में उसे Internet के नाम से जाना जाता है.
भारत में इन्टरनेट कब शुरू हुआ था ?
भारत में internet service को publicly available कराया गया सन 14 August 1995 में जब इसे लांच किया गया state-owned Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) के द्वारा.
इंटरनेट की परिभाषा
Internet असल में एक global wide area network होता है जो की दुनिया भर के Computer systems को आपस में connect करता है. इसमें बहुत से high-bandwidth data lines होते हैं जो की Internet का “backbone” कहलाते हैं. ये lines को connect किया जाता है major Internet hubs के साथ जो की data को distribute करते हैं दुसरे locations को, जैसे की web servers और ISPs.
वहीँ यदि आपको Internet के साथ connect होना है, तब आपके पास एक Internet service provider (ISP) का access होना चाहिए, जो की एक middleman के तरह act करता है आपके और Internet के बीच में.
ज्यादातर ISPs broadband Internet access प्रदान करते हैं via एक cable, DSL, या fiber connection के. जब आप Internet के साथ connect होते हैं एक public Wi-Fi signal के माध्यम से, यहाँ पर भी Wi-Fi router एक ISP के साथ connected होता है आपको इन्टरनेट प्रदान करने के लिए.
वहीँ cellular data towers को भी किसी न किसी एक Internet service provider से जुड़ा होना होता है connected devices को internet access प्रदान करने के लिए.
इंटरनेट की विशेषताएं
चलिए अब Internet की विसेश्ताएं के विषय में जानते हैं, जिन्हें जानना बहुत ही जरुरी होता है.
World Wide Web
1. World wide web एक हिस्सा होता है internet का, जो की support करता है hypertext documents, वहीँ ये allow करता है users को विभिन्न प्रकार के data को view और navigate करने के लिए.
2. वहीँ एक web page ऐसा एक document होता है जो की encoded होता है hypertext markup language (HTML) tags के साथ.
3. HTML allow करता है designers को एक साथ link होने के लिए via hyperlinks.
4. प्रत्येक web page की एक address होती है, जिसे की uniform resource locator (URL) कहा जाता है.
1. Electronic mail (e-mail) एक बहुत ही popular reason जिसके कारण लोग internet का इस्तमाल करते हैं.
2. E- Mail Messages को create, send, और receive करने के लिए आपको एक e-mail program और एक account चाहिए एक Internet mail server में एक domain name के साथ.
3. E-mail इस्तमाल करने के लिए, एक user के पास एक e-mail address होना बहुत ही जरुरी होता है, जिसे आप create कर सकते हैं अपना user name e-mail में add कर. जैसे की यदि आप Gmail में अपना account बनाना चाहते हैं तब आप username@gmail.com जैसे बना सकते हैं. यहाँ पर आपको username थोडा unique चुनना होता है जो की पहले से available न हो.
News
1. एक Internet-based Service होती है news, जिसमें बहुत से newsgroups शामिल होते हैं.
2. प्रत्येक newsgroup host करता है discussions एक specific topic में. सभी topics पर अलग अलग Newsgroups होते हैं.
Telnet
1. Telnet एक specialized service होती है जो की आपको allow करती है एक Computer का इस्तमाल कर दुसरे computer के contents को access करने के लिए एक telnet host के मदद से.
2. एक telnet program create करता है एक “Window” host पर जिससे की आप files access कर सकते हैं, commands issue करते हैं, और data exchange करते हैं.
3. Telnet को libraries के द्वारा widely इस्तमाल किया जाता है जिससे ये visitors को allow करता है information को देखने के लिए, articles ढूंडने के लिए इत्यादि.
File transfer protocol
1. File Transfer protocol (FTP) एक internet tool होता है जिसका इस्तमाल files को एक computer से दुसरे computer में copy करने के लिए इस्तमाल किया जाता है.
2. एक special FTP program के इस्तमाल से या एक web browser के, आप एक ETP host computer पर log in कर सकते हैं, internet के over और आपके computer के files को copy भी कर सकते हैं.
3. FTP बहुत ही handy होता है software files को find करने के लिए और copy करने के लिए, वहीँ आप articles और दुसरे प्रकार के data types के साथ भी ऐसा कर सकते हैं. Universities और software companies FTP servers का इस्तमाल करते हैं जिससे वो visitors को data access करने की permission प्रदान कर सकें.
Internet Relay chat (IRC)
1. Internet Relay Chat (IRC) एक ऐसी service है जो की users को allow करती है एक दुसरे के साथ communicate करने के लिए real-time में वो भी एक special window में text type कर.
1. News के तरह ही, सेकड़ों IRC “channel” भी होते हैं और प्रत्येक किसी एक subject या user group को dedicated होते हैं.
3. आप चाहें तो एक special IRC program का इस्तमाल कर सकते हैं इन chat room discussion में participate करने के लिए लेकिन ज्यादातर chat rooms को website में ही set up किया जाता है, जो की visitors को enable करता है directly ही अपने browser window से chat करने के लिए.
Intranet क्या है ?
Intranet एक ऐसा प्राइवेट नेटवर्क होता है जो की अक्सर किसी एक enterprise में देखने को मिलता है. इसमें आमतोर से बहुत से interlinked local area networks होते हैं और साथ में ये leased lines का भी इस्तमाल करता है एक wide area network में.
Typically देखा जाये तो, एक intranet में सिर्फ एक या उससे ज्यादा gateway computers ही बाहरी Internet से जुड़े हुए होते हैं.
Intranet का मुख्य काम ही होता है किसी कंपनी की information और computing resources को सिर्फ employees के बीच में शेयर करना. वहीँ intranet का इस्तमाल working groups के मध्य में teleconferences के लिए भी इस्तमाल किया जा सकता है.
वहीँ intranet इस्तमाल करता है TCP/IP,HTTP, और दुसरे Internet protocols. इसीलिए ये आमतोर से ये इन्टरनेट का एक private version के तरह नज़र आता है
0 टिप्पणियाँ