Blogger Se Paisa Kaise Kamaye || Jane Hindi Me Full Information

Blogger Se Paise Kaise Kamaye Full jankari Hindi Me?


Hello friends सभी को मेरा नमस्कार  आज हम  आप लोग को एक  Blogger के बारे में बताने वाले हैं इस पोस्ट में बने रहें  कि ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए|Blogger.com  एक free और सबसे ज्यादा famous और सबसे ज्यादा secured blog banane का plateform है. आप blogger par work करके paise kama सकते हैं लेकिन बहुत लोगों को ये लगता है कि blogger se paise kamana मुश्किल है लेकिन ये उनकी गलत फहमी है|क्योंकि किसी दूसरे की बात छोडो आप मेरे blog को देख सकते हैं जोकि blogger me bana है और वर्तमान में मैं अपनें blogger blog se अपनीं मेहनत के अनुसार paise kama रहा हूं यदि आप चाहें तो आप भी blogger के जरिए paise kama सकते हैं| लेकिन मैं ये नहीं कहुंगा कि आप blogger se बहुत जल्दी बहुत ज्यादा paise kamane लगेंगे
Blogger Se Paisa Kaiae Kamaye - how to make money blogger,

वैसे तो blogger की बात छोड दीजिए यदि आप अन्य किसी plateform se paise kamana चाहते हैं तो उसपर भी blogger के जितना ही time लगेगा और हो सकता है और आपको blogger जितना secured plateform नहीं मिलेगा क्योंकि blogger google का plateform है और google अपनें सभी products को high level की security देता है जिससे कि blogger user लगभग 100% hacking se safe रहते हैं

blogger se paise kaise kamaye Jane aj is post me

blogger एक world famous blogging plateform है जिसपर कोई भी अपना blog bana सकता है और paise kama सकता है blogger se paise kamane के लिए आपको अपना blogger blog banana होगा uske bad आपका main target अपनें blog par articles publish करना होना चाहिए क्योंकि blogger par जब आप articles publish करेंगे तो आपके article को read करनें के लिए लोग आपके blog par आएंगे

बस अब क्या अब आपको अपनीं service banani है और अपनें blogger blog par publish करना है ताकि लोग उसे buy करें और आप paise kama सकें । वैसे तो यदि आप अपनीं कोई service create करते हैं तो बहुत सोचना पडेगा कि आप क्या करें कौन सी service create करें जिसे लोग buy करें और आप paise kama सकें,Blogger se paisa kaise kamaye, how to make money from blogger,

तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है अपनें blog को adsense के apply करना और adsense के ads अपनें blogger blog par use करना क्योंकि अपनीं personal service banana एक बडा task हो सकता है और कोई guarantee नहीं कि आपके blogger blog par high traffic होनें के बाद भी आप paise kama पाएंगे या नहीं
लेकिन यदि आप adsense का use करेंगे तो आपके blogger blog का traffic बढनें के साथ तेजी se आपकी income भी बढेगी और आप अधिक se अधिक paise kama पाएंगे और वो भी कम मेहनत par

आपको blogger se जुडे कुछ doubts भी हो सकते हैं इसलिए मैं पहले आपको कुछ बातें बताउंगा जिससे कि blogger के लिए आपका doubt दर हो सके और आप blogger se paise kamane के लिए 100 % concentrate कर सकें
.

क्या सच में blogger se paise kamaye जाते हैं

अगर मैं WordPress, weebly, etc blogging plateform par होता तो आपको यकीन नहीं होता
अगर मैं blogger par होनें के बाद भी custom domain use करता तो भी आपको blogger के बारे में doubt ही होता लेकिन example के लिए आप इस blog को देखिए जोकि blogger.com par banaya गया है आप देख सकते हैं कि इस blog के साथ blogspot.com लगा हुआ है जोकि स्पष्ट रुप से ये बता रहा है कि ये blog blogger par bana हुआ है

और second ये कि blogger se paise kamane के लिए adsense का approval चाहिए होता है और बहुत लोग कहते हैं कि blogger par adsense का approval नहीं मिलेगा । लेकिन वो बिल्कुल गलत कह रहे होते हैं क्योंकि आप देख सकते हैं कि ये blog जिसपर आप ये जानकारी पढ रहे हैं वो भी blogger par bana हुआ है और adsense का aporoval भी मिल गया है जिससे कि इस blog par ad आ रहे हैं

और paise kamane के लिए traffic की जरुरत होती है और बहुत लोग ये भी कहते हैं कि blogger par traffic पाना बहुत मुश्किल है लेकिन आप देख सकते हैं कि ये blogger blog ( paisapro.blogspot.com ) traffic भी पा रहा है और वो भी search engine se organic traffic, और जब traffic मिल रहा है तो आप paise तो automatic kama लेंगे क्योंकि adsense का approval भी मिल चुका है


तो सम्भवतः आपके doubts तो दूर हो ही गए होंगे कि क्या blogger se सच में paise kamaye जाते हैं या फिर ये सिर्फ एक अफवाह है

Blogger se paise kaise kamaye

Blogger se paise kamane के लिए आपको सिर्फ कुछ ही steps follow करनें हैं और आप paise kamana start कर देंगे
और उनमें se कुछ steps तो बहुत ही easy हैं और लेकिन कुछ steps बहुत ही hard हैं

जैसे कि सबसे पहले आपको अपना blogger blog banana होगा लेकिन उससे पहले आपको अपना gmail account banana होगा क्योंकि आप blogger par सिर्फ gmail se ही log in कर सकते हैं gmail kaise banaye blog kaise banaye और  उसके बाद आपको अपनें blog को maintain करना

मतलब कि आपको अपनें blogger blog में Widgets add करने हैं जोकि आपके blogger blog के users के लिए helpfull हो और आपके blog की traffic भी बढा सके ताकि आप blogger के जरिए अधिकतम paise kama सकें
और जब आपके blogger blog par 40 - 50 article publish कर देते हैं और आपके blog को traffic मिलनें लगे तो आपको अपना blog adsense के लिए apply करना है और adsense का approve मिलनें के बाद adsense ad code अपनें blogger blog par लगाएं और फिर क्या अब adsense के ads आपके blog par दिखाई देंगे और जब आपके blogger blog के visitors आपके ads par click करेंगे तो आपको paise मिलेंगे

लेकिन याद रहे कि आपको paise blogger नहीं देगा ब्लकि adsense आपको paise देगा क्योंकि blogger एक मात्र ऐसा plateform है जिसपर आप जानकारी share कर सकते हैं
comedy, jockes, stories etc share कर सकते हैं और जो लोग इन्हे पढनें के लिए आपके blog par आएंगे । सम्भव है कि उनमें se कुछ लोग आपके adsense ads par click भी करेंगे और adsense आपको उन clicks के हिसाब se paise देगा

और आपनें blogger se कितनें paise kamaye हैं ये आप adsense.com homepage par देख पाएंगे

अब आप ये जान चुके हैं कि blogger se paise kaise kamaye और अब आपको ये सब बहुत easy लग रहा होगा । वैसे तो blogger par blog banana बहुत easy है लेकिन blog par traffic लाना easy नहीं है यदि आप अच्छी मेहनत करें तो ही blogger se paise kama सकते हैं और यदि आप एक beginner हैं तो ऊपर की जानकारी पढ कर आपके मन में ये विचार भी आया होगा कि मैं तो अपनें blogger blog पर आनें वाले ads se par खुद ही ढेरों clicks कर दूंगा और blogger se paise kama लूंगा तो ये आपकी बहुत बडी भूल है

क्योंकि ऐसा करनें se आपका google adsense account block हो जाएगा और आपके blogger blog par ads दिखाई देना बंद हो जाएगा । यहाँ तक कि अपनें ads par 1 भी click नहीं कर सकते

लेकिन यदि आप अपनें blogger blog par adsense के ads नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप affiliate market को join कर सकते हैं और उसके product ads अपनें blog par लगा सकते हैं जिससे कि आप paise kama पाएंगे । लेकिन आप affiliate market se उतनें paise नहीं kama पाएंगे जितना कि adsense se kama सकते हैं

और यदि आप blogger se paise kamana चाहते हैं तो आपको blogger, adsense, google के rules को पूर्णतः follow करना होगा अन्यथा आप blogger se paise नहीं kama पाएंगे

जब आप blogger par अपना blog bana लें तो content publish करनें में भी बहुत सावधानी बरतें, ऐसा कोई article न publish करें जोकि illegal हो, porn etc se related हो अन्यथा google आपके blogger blog को block कर देगा । क्योंकि blogger, google का ही product है और google को पूरा अधिकार है कि वो आपके blog को block कर दे ( लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप blogger blog par illegal article publish करेंगे ) और ऐसे में आपके blog के सभी contents delete हो जाएंगे

और आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी इसलिए blogger par illegal कार्य करनें se बचें

Blogger se paise kaise kamaye


Blogger.com par जाकर अपना blog banaye
अपनें blogger blog की setting करें ( category, pages, search description, search box popular post widget etc )
articles publish करें
अपनें blogger blog को search engines में submit करें
अपनें blogger blog का sitemap banakar search engine में submit करें
seo की जानकारी प्राप्त करें ताकि आपके blog का content search engine में अच्छी rank प्राप्त कर सके और आपके blogger blog को traffic मिले
और फिर 40 - 50 article होनें par adsense के लिए apply करें और approval मिलनें par adsense ad code को अपनें blogger blog में लगाएं
आपके blogger blog par ads show होंगे और जब उनपर कोई click करेगा तो adsense आपको paise देगा
जब आप minimum 10$ paise kama लेंगे तो adsense आपके address par एक pin भेजेगा जिसे आपको अपनें adsense account में डालना होगा और अपना bank account detail भी देना और 100$ complete होनें par month end तक adsense आपको payment दे देगा जोकि आपनें अपनें blogger blog par adsense के ads लगाकर kamaye थे

Blogging karane ke fayde
Youtube video ko viral karne ka tareeka
Blogging se paise kaise kamaye
youtube se paise kaise kamaye

Blogger se paise kamana चाहते हैं तो आपको बहुत धैर्य se कार्य करना होगा क्योंकि आप first month se ही paise kamana start नहीं कर पाएंगे । ऐसा नहीं कि ये किसी एक के लिए है बल्कि कोई भी blogger se first month में कुछ भी नहीं kama सकता । blogger se kamayi start होनें में 4 - 6 month लग सकते हैं लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत कर सकते हैं तो आप blogger se 2 - 3 month में ही paise kamana start कर देंगे

लेकिन इस समय competition इतना ज्यादा बढ गया है कि नए blog owner को अपनें blog par बहुत hard work करना होगा और यदि आप hard work नहीं करेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे और आपके competitors आगे निकल जाएंगे । और जाहिर सी बात है कि यदि कोई blog आगे बढ रहा है तो उस topic का blog automatic उसके सामनें कमजोर पड जाएगा

ईस  article के बारे में अपनीं कीमती राय comment में जरुर दें और इस article से related आपका कोई question हो तो comment में बेझिझक पूंछ सकते हैं
अरे वाह आपको ये article पसंद है? अभी इसे अपनें दोस्तों के साथ share करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ